08/09/2024 7:54 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पलोग पंचायत की ज्वाला महिला मंडल मानण की बैठक का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

उपमण्डल की ग्राम पंचायत पलोग (मांझू) के ज्वाला महिला मंडल मानण की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मण्डल की प्रधान उमा देवी की अध्यक्षता में हुई । बैठक की जानकारी देते हुए मण्डल सचिव निशा देवी ने कहा कि बैठक गांव के विकास कार्य,सफाई व्यवस्था,रोजगार सृजन जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद सभी उपस्थित महिलाओं में गांव की मुख्य सड़क के आस पास साफ सफाई की । इस दौरान उन्होंने कंटीली झाड़ियों की कटाई कर उन्हें जलाया । उन्होंने कहा कि उनका महिला मण्डल समय समय पर सामाजिक कार्यों के साथ साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेता है वहीं लोगों को कई विषयों पर जागरूक भी करता है। इस मौके पर निर्मला,पार्वती,राधा,निशा,लाजवन्ती, सुनीता,निशा,चंद्रकांता,चंचला,निर्मला,चंचला,भावना सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply