27/07/2024 11:47 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

हिमाचल होम गार्ड कि 11वी वाहिनी के पांचवे रिफ्रेशर कोर्स का समापन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

हिमाचल होम गार्ड कि 11वी वाहिनी के पांचवे रिफ्रेशर कोर्स का समापन प्रशिक्षण केंद्र कोटली (शालघाट) में हुआ। 22 दिनों तक चले इस कैम्प में वाहिनी के 50 जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीटीसी इंचार्ज योगेश्वर गौतम समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए।मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में जवानों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन के साथ अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनिंग सेंटर में नियुक्त प्लाटून कमांडर विनोद कुमार,हवलदार मेजर यशपाल,हवलदार चेतन वर्मा,हवलदार देवीचंद,सेक्शन लीडर ओमकार,सेक्शन लीडर देवी चंद,गार्ड कमांडर बालक राम,हवलदार तेज लाल आदि द्वारा कैम्प के दौरान जवानों को बटालियन द्वारा तय स्लेबस के अनुरूप फील्ड कार्फ्ट,प्राथमिक चिकित्सा,रेस्क्यू,फायर फाईटिंग,डिजास्टर मैनजमेंट, पुलिस क्रियात्मक कार्यवाही,सेरेमोनियल ड्रिल,वाहन एक्ट,भीड़ नियंत्रण हथियार प्रशिक्षण,प्रहरी कर्तव्य,लाठी चार्ज,मैप रीडिंग आदि विभिन्न विषयों की सिखलाई प्रदान की गयी।

Leave a Reply