09/10/2024 9:38 pm

सरकार ने ओपीएस बहाल रैली का किया राजनीतिकरण–इन्द्र पाल शर्मा

[adsforwp id="60"]

 

अर्की आज तक

कुनिहार (अक्षरेश शर्मा)

भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ  प्रदेश के कर्मचारियो के लिए सरकार द्वारा बहाल की गई ओल्ड पैन्शन का पहले भी  धन्यवाद कर चुकी है तथा कर्मचारियो के द्वारा धर्मशाला में आयोजित की गई आभार रैली का भी स्वागत करती हैं, लेकिन इस रैली को जिस तरह से राजनिती का आखाड़ा बनाया गया उसकी हम निंदा करते हैं । यहा आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन मे कर्मचारियो को दी गई ओल्ड पैन्शन के बदले मे जिस तरह से उनका राजनितीकरण करने का प्रयास किया उस की संघ कड़ी निंदा करता है। शर्मा ने कहा कि एक ओर जंहा वे ओल्ड पैन्शन का गुणगान कर रहे थे,तो वन्ही उनके अधीन पथ परिवहन के सेवानिवृत कर्मचारीयो को मई माह की 28 तरीख को भी अप्रैल माह की पैन्शन को तरसना पड़ रहा है। सरकार के कार्य काल के 5 महिनो से इस वर्ग के कर्मचारियो को महिने के अन्त तक भी पैन्शन नसीब नही हो रही हैं।  शर्मा ने कहा की सरकार ने गत वर्ष जनवरी की 3 प्रतिशत मह्गाई राहत की किस्त जारी करने व उसकी बकाया राशि का भुगतान इस महिने मे किये जाने की अधिसूचना जारी की थी, मगर पैन्शन मे केवल 3 प्रतिशत किस्त को दिया जा रहा है 15 महिनों  की बकाया राशि उसमे नही दी जा रही है । संघ  सरकार से बकाया राशि को तथा बकाया 8 प्रतिशत की राहत राशि  सहित नये वेतन मान की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग करता है तथा पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियो की मासिक पैन्शन के स्थाई समाधान की भी मांग करता है ।

Leave a Reply