04/11/2024 3:33 am

लाधी गांव (डुमैहर) के कुशल शर्मा ने NMMS परीक्षा में 129 अंक लेकर जिला में दूसरा स्थान किया हासिल।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की, 2 जून (ब्यूरो)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर अर्की के दो विद्यार्थियों ने NMMS परीक्षा में जिला भर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि 9वीं कक्षा के विद्यार्थी कुशल शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा गांव लाधी ने इस परीक्षा में 129 अंक लेकर जिला सोलन में दूसरा प्राप्त किया तथा पुनीत ने 101 अंक लेकर 45 वां स्थान हासिल किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Advertisement