27/12/2024 3:52 am

भराड़ीघाट में होगा 18 जून को विशाल दंगल।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो):

दंगल कमेटी भराड़ीघाट की साधारण बैठक कमेटी के प्रधान बाबू राम ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भराड़ीघाट का विशाल दंगल 18 जून को होगा।  इस  दंगल में हिमाचल प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने सभी दंगल प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। इस मौके पर कमेटी के महासचिव प्रकाश बोटी, प्रेम भगत, पूर्ण भगत नीलम भरद्वाज, सन्त राम ठाकुर, बाबू राम, राम कृष्ण, रमेश शर्मा, जगदीश शर्मा, बालक राम ठाकुर, किशोरी लाल शास्त्री,भूपेंद्र शर्मा, खेम राज, हरीश भरद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply