06/12/2024 9:56 am

देव हरसंग धार धार्मिक उत्थान एवं कल्याण सभा द्वारा 16 जुलाई को हरियाली साजी पर्व का किया जाएगा आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट,देव हरसंग धार (हरसंग धार बाघल भज्जी) की धार्मिक उत्थान एवं कल्याण सभा द्वारा 16 जुलाई को हरियाली साजी पर्व का आयोजन धूम धाम से किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व सीपीएस एवं विधायक अर्की संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मूल स्थान देव हरसंग धार मंदिर प्रबंधक समिति के प्रधान परस राम ठाकुर व सचिव श्याम शर्मा ने बताया कि मूल स्थान देव हरसंग धार मंदिर जिला शिमला और जिला सोलन की सीमा के अंतर्गत चंडी के समीप स्थित है,इस ऐतिहासिक मंदिर में हरियाली साजी पर्व 16 जुलाई को पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है।इस पुण्य पर्व में मुख्य आकर्षण देव हरसंग बडोग,देव हरसंग कश्लोग व देव हरसंग चनावाग का मिलन छाम्बरा के डोरा में होगा। पर्व में मूल स्थान देव हरसंग में हरियाली साजी पर्व का पारंपरिक पूजा समारोह,तीन देवताओं का नृत्य और बैठक नरमाला होगा। समिति प्रधान परस राम व सचिव श्याम शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन मूल स्थान देव हरसंग धार मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा किया जाएगा। मंदिर प्रबंधक समिति व समस्त ग्रामवासियों ने पर्व में शामिल होने और इस पर्व की शोभा बढ़ाने के लिए क्षेत्र के लोगों से विनम्र आग्रह किया है।

Leave a Reply