27/07/2024 8:01 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटर्स की कम्पनी गेट पर मीटिंग

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट सीमेंट उद्योग से ढुलाई करने वाले ट्रक ऑपरेटर्स की सभाओं की संयुक्त रूप से अंबुजा के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सयुंक्त सभाओं के ऑपरेटर्स ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश सरकार को आश्वस्त किया कि भारी बारिश से प्रदेश भर में हुए भारी नुकसान को देखते हुए दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटर्स प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। ऑपरेटर्स ने अंबुजा मुख्य द्वार पर मंगलवार को आयोजित आपातकाल बैठक में एकत्रित होकर सर्वप्रथम यह फैसला लिया। इसके इलावा दाड़लाघाट के ऑपरेटर्स को हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।यह निर्णय लिया गया कि अदानी समूह के अधिकारियों से बैठकर ऑपरेटर्स के तमाम मुद्दों पर बातचीत कर जल्द निष्कर्ष निकाला जाएगा। ऑपरेटर्स ने कहा कि अदानी समूह के अधिकारी दाड़लाघाट के ऑपरेटर्स के मसलों पर कंपनी की ओर से कोई गंभीरता नही दिखा रहे हैं,जिसके चलते ट्रक ऑपरेटरों को इसका खासा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गेट मीटिंग के दौरान ऑपरेटर्स राकेश गौतम,बंटू शुक्ला,नरेश शर्मा,अनूप शर्मा,सनी चंदेल,जयदेव ठाकुर,हेमराज ठाकुर,ओमप्रकाश शर्मा,कमल ठाकुर का कहना है कि अदानी समूह की हिटलर शाही व अड़ियल रवैया ऑपरेटर्स पर बढ़ता ही जा रहा है।उन्होंने कहा कि ऑपरेटर्स को क्लींकर की गाड़ियों का नुकसान,पेमेंट का भुगतान,एक अप्रैल से हाईक व दो बार बढ़ाए गए तेल डीजल के दाम सहित अन्य तमाम मुद्दों को लेकर जल्द ही कंपनी के अधिकारियों से इन विषय पर चर्चा की जाएगी। मुख्य द्वार पर आयोजित गेट मीटिंग के उपरांत दाड़लाघाट के विभिन्न सभाओं के ट्रक ऑपरेटर्स व सभा कार्यकारणी के पदाधिकारियों की बैठक जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के सभागार में एसडीटीओ के प्रधान जयदेव कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ऑपरेटर्स को हो रही समस्याओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ऑपरेटर्स की समस्याओं के समाधान के लिए कंपनी परिसर में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने का फैसला लिया गया। बैठक में आपदा से हुए नुकसान,ट्रक ऑपरेटर्स के ट्रकों को नुकसान,सड़को के दयनीय हालत के नुकसान जैसे तमाम मुद्दों पर विचार कर ऑपरेटर्स के सुझाव लेकर इन गंभीर हालतों से निपटने पर सहमति बनी। जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल,बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा दाड़लाघाट के प्रधान जगदीश ठाकुर,जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल,गोल्डन लैंड लूजर के पूर्व प्रधान सुशील ठाकुर,एसडीटीओ के कोषाध्यक्ष राम कृष्ण बंसल,एडीकेएम के सदस्य अरुण शुक्ला,बाघल लैंड लूजर के उपप्रधान ऋषि राज गांधी ने कहा कि प्रदेश भर में भारी बारिश से आई आपदा के बाद दाड़लाघाट में कार्यरत समस्त ऑपरेटर्स प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने दाड़लाघाट की समस्त सभाओं के ट्रक ऑपरेटर्स से अपील करते हुए कहा कि आपदा के चलते प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए छः चक्का व 12 चक्का गाड़ी के मालिक मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत राशि दान करें। उन्होंने अल्ट्राटेक बागा में कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स से भी इस मुहिम में सहयोग करने का आग्रह किया।

Leave a Reply