05/10/2024 6:15 am

भराड़ी (दसेरन) के पास कार व ट्रक के बीच टक्कर होने से कार चालक को आई चोटें।

[adsforwp id="60"]
अर्की आज तक
दाड़लाघाट (ब्यूरो) धर्मशाला शिमला नेशनल हाईवे 205 पर दसेरन के पास कार व ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से कार चालक को चोटें आई है। चालक को प्राथमिक उपचार अर्की हॉस्पिटल में दिया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 205 पर दसेरन में दोपहर डेढ़ बजे के करीब पैट्रोल पंप के नजदीक कार नंबर एचपी-23डी-4350 व  ट्रक के साथ टक्कर हो गई जिसमे कार चालक मुकेश निवासी कंदरौर घायल हो गया। स्थानीय लोगो व 108 की मदद से घायल व्यक्ति को अर्की अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल व्यक्त का इलाज चल रहा है। मौके पर दाड़लाघाट पुलिस जांच कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने बताया कि हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
दाड़लाघाट: भराड़ीघाट(दशेरन) के पास ट्रक के पीछे टकर से क्षतिग्रस्त गाड़ी।

Leave a Reply