अर्की आज तक(ब्यूरो):
बरसात के मौसम में आई भीषण आपदा के चलते शिक्षा विभाग खंड अर्की के मल्टी टास्क कर्मचारियों ने प्रभावितों को राहत प्रदान करने में आगे बढ़कर एक मिसाल पेश की है। इन कर्मचारियों ने 6200 रुपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया है। काबिले गौर है कि मल्टी टास्क वर्कर कर्मचारियों को नाम मात्र का मानदेय मिलता है जिसमें परिवार का गुजारा करना बिल्कुल नामुमकिन है, फिर भी इन कर्मचारियों ने प्रभावित लोगों का दुख दर्द समझा तथा अपनी कमाई में से अंशदान देकर उनकी पीड़ा पर मरहम लगाने का कार्य किया है। मल्टी टास्क वर्कर शिक्षा विभाग खंड अर्की के संयोजक जगदीश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल वे अर्की के विधायक माननीय संजय अवस्थी के साथ मुख्यमंत्री महोदय से मिले तथा बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मल्टी टास्क वर्कर आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़े हैं तथा जरूरत हुई तो और राशि का संग्रह करके पीड़ितों की मदद करेंगे। इस दौरान मल्टी टास्क वर्कर रितिका, हेमदत्त तथा कुठाड़ खंड प्रधान रामलोक भी उनके साथ रहे।