05/10/2024 6:53 am

विद्युत उपकरण खराब होने से हो रही बच्चों और स्कूल प्रशासन को दिक्कते

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक:

दाड़लाघाट(ब्यूरो):

रावमापा बुघार में मानसून ब्रेक के बाद जैसे ही स्कूल खुले लगभग सभी विद्युत उपकरण खराब पाए गए। इन विद्युत उपकरणों में खराबी होने के चलते स्कूल प्रशासन व बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छुट्टियों के दौरान बंद पड़े विद्युत उपकरणों में खराबी किस कारण आई है इसका पता नहीं चल पाया है। अंदेशा जताया जा रहा कि विगत 23 जून को आसमानी बिजली गिरने के कारण विद्युत उपकरणों में खराबी आई होगी या फिर बिजली की बोल्टेज ज्यादा होने से ऐसा हुआ हो। स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून से पहले स्कूल के सभी विद्युत उपकरण सही और क्रियाशील थे,उसके बाद स्कूल में छुट्टियां हो गई। 31 जुलाई को स्कूल खुलने में उन्होंने पाया कि विद्युत उपकरण खराब पड़े है। जिनमें 6 सीलिंग फैन,2 प्रिंटर,4 यूपीएस,2 डिस्प्ले मॉनिटर ओर 1 सीपीयू को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर कंप्यूटर साइंस पढ़ने वाले बच्चों या अन्य विद्यालय संबंधी कार्य करने में काफी दिक्कतें आ गई है। फिलहाल उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन समिति को भी दे दी है।

Leave a Reply