28/10/2024 6:50 am

राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में लगी रोक से प्रदेश युवा कांग्रेस ने जताई खुशी।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

 कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि सुरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा सुनाई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक से हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस समेत प्रदेश सचिव, शशिकांत ने खुशी जताई है।
युवा नेता ने कहा कि हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और यह सत्य की जीत है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी जल्द ही संसद जा सकेंगे और एक बार फिर नफरत की राजनीति के खिलाफ लोगों की आवाज़ को बुलंद करते हुए उनके मुद्दों को संसद में उठा सकेंगे।
राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 के आम चुनावों में ‘इंडिया’ पूरी मजबूती के साथ भाजपा की दमनकारी नीतियों का मुकाबला करेगा।

Leave a Reply