28/10/2024 6:50 am

अर्की स्वावा बस सेवा बहाल करने के लिए युवा नेता ने तीसरी बार क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की ब्यूरो

अर्की उपमंडल की बडोग पंचायत से एक प्रतिनीधिमंडल के साथ युवा नेता व स्थानीय बीडीसी सदस्य शशिकांत ने एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक, सोलन को तीसरी बार एक ज्ञापन दिया।
जिसमें अर्की-स्वावा बस सेवा बहाल करने की मांग रखी गई।
गौरतलब है कि अर्की स्वावा-बस सेवा कोरोना काल के दौरान पथ परिवहन निगम द्वारा बंद कर दी गई थी।
लगभग 3 वर्ष बीत गए विभाग द्वारा यह बस सेवा अभी तक बहाल नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों की इस समस्या को वर्ष 2021-22 में स्थानीय बीडीसी सदस्य शशिकांत ने क्षेत्रीय प्रबंधक, सोलन के समक्ष रखा था। विभाग द्वारा बस सेवा बहाल न करने पर शशिकांत ने दूसरी बार फिर से वर्ष 2022-23 में क्षेत्रीय प्रबंधक को अनुस्मारक ज्ञापन दिया था। परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
स्थानीय लोगों की इस समस्या को लेकर आज तीसरी बार फिर से युवा प्रतिनीधिमंडल के साथ शशिकांत क्षेत्रीय प्रबंधक, सोलन से मिले,और उनसे यह जानने का प्रयास किया कि कोरोना काल खत्म होने के बाद अर्की स्वावा बस सेवा को फिर से बहाल क्यों नहीं किया गया।
शशिकांत ने कहा कि जो बस किसी रूट पर स्थायी तौर पर चली हुई थी उसे कोरोना स्थिति सामान्य होने के बाद भी 2 साल तक बंद कैसे किया जा सकता है।
क्षेत्रीय प्रबंधक इस बात का कोई पुख्ता जवाब देने के बजाय बसों की कमी का हवाला देते नजर आए।
पहले की तरह उन्होनें इस बस सेवा को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया।
बहरहाल, युवा नेता ने तीसरी बार इस जन समस्या को एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक को अनुस्मारक ज्ञापन दे दिया है।
उन्होनें कहा कि यदि इस बस सेवा को विभाग जल्दी बहाल नहीं करता है तो जन आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply