अर्की आज तक
कुनिहार (अक्षरेश शर्मा)
पिछले माह भारी बरसात के कारण विकास खण्ड कुनिहार की खरडहट्टी पँचायत के गांव बाडी पर भूस्खलन होने के कारण ग्रामीणों को डर के कारण अपना घर बार छोड़कर एक स्कूल में शरण लेनी पड़ी थी। और 12 दिन तक यह लोग अपना घर बार छोड़कर प्रसासन की निगरानी में रहे। उस समय ग्रामीणों ने अपने देवीदेवताओं से प्राथना व मन्नत की थी कि उनका घरबार ,जानमाल सुरक्षित रहे और यह आपदा टल जाए तो दलिए का भोग बनाएंगे। आज ग्रामीणों ने गांव में दलिए का प्रशाद बनाकर देवीदेवताओं को भोग लगाकर सबमें वितरित किया। इस अवसर पर सम्भव चैरिटेबल संस्था की अध्यक्षा प्रतिभा कंवर विशेष तौर पर मौजूद रही ग्रामीणों ने प्रतिभा कंवर का आपदा की घड़ी में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।