09/12/2024 6:05 pm

“मेरी मिट्टी मेरा देश “थीम पर जेएनवी कुनिहार में कार्यक्रम आयोजित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश शर्मा):-
शिवशक्ति कला मंच कुनिहार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला के सौजन्य से ” मेरी मिट्टी मेरा देश ” विषय पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । आने वाले स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया था । जिसमे कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत एवम नाटक द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों देश भक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान 2047 में अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रचार्य सहित सभी अध्यापकों व विद्यालय के विद्यार्थियों ने आने वाले 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रतिज्ञा ली और देश के विकास में अपनी भागेदारी निभाने का प्रण लिया। शिव शक्ति कला मंच कुनिहार निदेशक चेतन राघव भारत सरकार की 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है व प्रदेश के स्कूलों व सार्वजनिक जगहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Advertisement