अर्की आजतक
दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत धुन्दन पंचायत के पसल जेरी निवासी नंद लाल सुपुत्र लेखराम को सेना में कैप्टन की उपाधि मिलने पर इलाके में खुशी का माहौल है। धुन्दन निवासी नंदलाल के पिता लेखराम ग्राम पंचायत धुन्दन के 3 बार प्रधान रह चुके है। उनके दोनों लड़के सेना में तैनात होकर देश की सेवा कर रहे थे। छोटा लड़का 2001 में सेवानिवृत्त हो चुका है। आजकल वह जिला सोलन पूर्व सैनिक सहकारी परिवहन सभा के अध्यक्ष है। और बड़ा बेटा नंद लाल आज भी सेना मे तैनात है। नंद लाल के देश के प्रति समर्पण को देखकर 26 जनवरी 2023 को लेफ्टिनेंट रैंक प्राप्त हुआ था और अब 15 अगस्त 2023 को उन्हें कैप्टन की उपाधि से नवाजा गया। इसका श्रेय नन्दलाल की कड़ी मेहनत,देश के प्रति जज्बा और परिवार के सहयोग को जाता है। नंदलाल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता के आर्शीवाद व ग्राम पंचायत धुन्दन के सभी नागरिकों को देते है।