28/10/2024 6:51 am

 जन आरोग्य समिति शालाघाट की हुई बैठक वहीं बरसात के मौसम में होने वाली संभावित बीमारियों के बारे की गई चर्चा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

जन आरोग्य समिति शालाघाट की बैठक चैयरमेन यश पाल कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में बरसात के मौसम में होने वाली संभावित बीमारियों के बारे चर्चा की गई और उनसे निपटने के लिये हम लोगों को क्या क्या उपाय और बचाओ करने होंगे इसके लिये लोगों को जागरूक किया जाएगा। पंचायत के हर गांव में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर व स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।इसी कड़ी में आज ही गांव कोटली में बिमला नामक प्रवासी महिला जिसकी उम्र 35 वर्ष थी की मृत्यु स्क्रब टायफस से हो गई। जंहा पर यह महिला रहती थी वहां पर ड़ॉ0 गिरीन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर गए और अन्य सदस्यों को दवाइयां बांटी गई ताकि अन्य सदस्यों को संक्रमण से बचाया जा सके। इस अवसर पर सुपरवाईजर चमनलाल, सी0च0ओ0 कुमारी हिमांशी, वार्ड सदस्य आर0पी0 रावत, जगदीश ठाकुर, सावित्री, आशा वर्कर निर्मला शर्मा, नीलम शर्मा, अनिता देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply