अर्की आजतक
दाड़लाघाट
दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात एक बार फिर तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी नदी नाले भारी उफान के साथ बहने लगे। नालों के साथ की जमीन काफी स्खलित हो चुकी थी,सड़कों पर कई स्थानों पर लैंडस्लाइड से एक बार फिर यातायात बाधित हुआ,कई संपर्क मार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुए वर्षा की तीव्र गति देखकर लोग एक बार फिर सहम उठे,लग रहा था कि कहीं फिर कोई अनहोनी घटना न घट जाए। कुदरत फिर कहर बनकर प्रदेश पर अपनी क्रूरता न बरपा दे। बुधवार की सुबह नवगांव के समीप गोदन गांव में एक मवेशी खाना गिरने की खबर सामने आई,कई सड़कों पर भूस्खलन के मामले सामने आए। समाणा मार्ग का डंगा गिरने से उस पर किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही बंद हो गई है। उधर कंस्वाला गांव के साथ खाली नामक स्थान पर राजेंद्र नामक व्यक्ति की जमीन धंस रही है,यहां का मुआयना करने पटवारी हल्का तथा ग्राम पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे,जिन्होंने उसके घर को भी खतरे की जद में बताया। पंचायत प्रधान केशव राम ने बताया कि राजेंद्र के घर को भी खतरा हो सकता है,इस प्रकार कुदरत का कर अभी भी जारी है। पंचायत प्रधान ने लोगों को सलाह दी है की जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।