अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष बैठक स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष खेमराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोलन जिला में हो रही अप्रत्याशित वर्षा के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घड़याच के स्कूल भवन के साथ लगे डंगे की नींव बैठने के कारण स्कूल भवन की नींव में दरारें आ गई है। जोकि दिन प्रति दिन बढ़ रही है तथा इससे भविष्य में स्कूल भवन को खतरा पैदा हो सकता है। सभी सदस्यों ने जगह का निरीक्षण किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से स्कूल भवन के साथ लगती दीवार को पक्का करने हेतु उचित धन राशि उपलब्ध करवाने की अपील की,ताकि स्कूल भवन सुरक्षित रहे। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।