27/12/2024 2:19 am

सर्व अनुबंध कर्मचारी वर्ग ने सरकार से नियमितिकरण की तिथियों में छेड़छाड़ करने पर जताया विरोध

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

सर्व अनुबंध कर्मचारी वर्ग ने सरकार से नियमितिकरण की तिथियों में छेड़छाड़ करने पर विरोध जताया है। सर्व अनुबंध कर्मचारी वर्ग ने इस मामले पर आपत्ति दर्ज करने के लिए एक बर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में अनुबंध और दिहाड़ीदार कर्मचारियों को नियमित करने के लिए राज्य सरकार ने अब जो वर्ष में केवल एक बार ही समय निर्धारित करने का कैबिनेट में फैसला लिया है उसका सभी अनुबंध कर्मचारी ने इस वर्चुअल बैठक के माध्यम से विरोध जताया। बैठक में सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अंदर 31 मार्च और 30 सितंबर की दो तिथियां सरकार ने निर्धारित की हुई है,लेकिन सरकार अब इसमें बदलाव लाने के पक्ष में है। 30 सितंबर को रेगुलर होने वाले कर्मचारी इस निर्णय से काफी हताहत हो रहे हैं। सर्व अनुबंध कर्मचारी मंच के सदस्य सरकार से मांग रखते हैं कि इस तरह के कोई भी नियम न बनाएं जिससे वर्तमान में नियुक्त अनुबंध कर्मचारियों को नुक़सान उठाना पड़े। अगर इस तरह के नियम बनाने ही हैं तो भविष्य में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों पर ही इन्हें लागू करें। अनुबंध कर्मचारी मंच के मनोहर,सतीश,संजय,मदन,रवीरेंद्र व अन्य सदस्य सरकार से मांग करते हैं कि 31 मार्च और 30 सितंबर की तिथियों के साथ कोई छेड़छाड़ न करें। अगर इसमें कोई परिवर्तन किया जाता है तो अनुबंध कर्मचारी मंच कोर्ट में जाने से भी पीछे नहीं हटेगा।
सदस्य मांग रखते हैं कि जिस तिथि को अनुबंध कर्मचारी की नियुक्ति होती है उसी तिथि से दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर तुरंत उन्हें नियमित किया जाए।

Leave a Reply