अर्की आजतक
दाड़लाघाट
हरिजन कल्याण समिति मलावन की सामूहिक बैठक अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा गांव का विकास भविष्य में किस प्रकार करवायें जाए इस पर गहन चिंतन किया। बैठक में कुछ दिनों पहले गैर तरीके से करवाए गए चुनाव का अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने पुरजोर खंडन किया तथा नए तरीके से सर्वसम्मति से चुनाव करवाने के लिए कहा,जिसको वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने सहमति प्रदान की। अध्यक्ष चुनीलाल बंसल द्वारा पिछली कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा आगामी बैठक में चुनाव करवाए जाएंगे,जब तक समिति के चुनाव नहीं हो जाते हैं तब तक समिति का कार्यभार चुन्नीलाल बंसल के पास ही रहेगा। बैठक में अध्यक्ष चुनीलाल बंसल,सह सचिव कांशीराम,संगठन सचिव मनसाराम,पंचायत सदस्य वार्ड चार उर्मिला देवी,महेश,कबीर,तुलसीराम,नरेंद्र सिंह,दिलाराम,बाबूराम,धनीराम,मनसाराम,बलदेव,धनी देवी,लता देवी,पार्वती देवी,प्रेमलाल ,चेतराम एवं अन्य मौजूद रहे।