09/09/2024 12:53 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टाबरावरी परिसर में लगा एक दिवसीय आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा


सोलन विकास खण्ड की पट्टाबरावरी पँचायत के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर के सौजन्य से एक दिवसीय आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। पट्टाबरावरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2023 के अंतर्गत रोगी की सुरक्षा के लिए रोगियों की सहभागिता के बारे में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देना इस आयुष्मान भव मेले का मुख्य उद्देश्य है। डॉ संदीप ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में सुगर,बीपी,कैलेस्ट्रोल, यूरिकेस्ट तथा खून से सम्बंधित लगभग 26 रोगियों की जांच की गई और मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान सभी को प्रतिदिन योगा करने की सलाह भी दी गई जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। इस आयुष्मान भव मेले को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट नितिका कश्यप,फीमेल स्वास्थ्य वर्कर रक्षा,लैब टेक्नीशियन सोनिया ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा आशा वर्कर गीता,दिव्या, मधुबाला,रचना,सुनीता ,अनिल कुमार,तथा कमलेश ने भी मेले की सफलता में सहयोग किया। यह जानकारी डी डी कश्यप प्रधान वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच इकाई पट्टाबरावरी-हरिपुर एवं मीडिया प्रभारी जिला पेंशनर्ज संघ सोलन ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।

Leave a Reply