08/09/2024 9:38 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की से बरसणु बस सेवा शुरू

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

सोमवार को अर्की से बरसणू वाया बणिया देवी, छिब्बर ,माँडी ,मोहल बस रूट का हरि झंडी दिखाकर उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश कश्यप द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यहां बस शाम 4:45 बजे अर्की बस अड्डे से रवाना होगी तथा सुबह 7:45 बजे यहां बरसणू से अर्की के लिए चलेगी।
उन्होंने बताया कि बस रूट के चलने से दर्जनों गांव के लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि इस रूट से किसानों ,बागवानों को फायदा होगा वही स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीपीएस संजय अवस्थी अर्की को नई बसों की सौगात देंगे।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, सचिव राजेश वर्मा , उप प्रधान हीरा सिंह कौंडल ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वर्मा , धनीराम चंदेल, पूर्व बी डी सी सदस्य कांता चंदेल, जिया लाल वर्मा, गोपाल पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र पाठक व कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply