अर्की आज तक
कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
बी एल पाठशाला कुनिहार की छात्राओं ने U14 जिला सतरीय खेल कूद सपर्धा में शॉट पुट और चेस में मारी बाजी
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में शॉट पुट व् चेस प्रतियोगिता में विजेता रहा और पुरे जिला सोलन में आल ओवर रनर उप ट्राफी ट्राफी का ख़िताब अपने नाम किया।जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस जिला सतरीय छात्रा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन उप- प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सोलन के मार्ग दर्शन से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में 27-09-2023 से 29-09-2023 तक किया गया था। विद्यालय शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा ने बताया की विद्यालय से 14 छत्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमे वंशिका ने शॉट पूट में पहला स्थान व् अर्निका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, चेस प्रतियोगिता में अनन्या ने पहला स्थान, नव्या ने दूसरा व् काव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, अर्निका , ईशा , चंचल, सेजल ने रिले रेस में दूसरा स्थान , नुपुर ने 600 मीटर रेस में तीसरा स्थान , अर्निका ने 100 मीटर रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है I इनमे वंशिका, अर्निका, अनन्या , काव्या और नव्या का चयन राज्य सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।खेल कूद सपर्धा के समापन समारोह के उपरान्त सभी विजेताओं और उप-विजेताओं को मुख्यातिथि ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर और सभी सदस्यों ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ साथ, शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा , शारीरिक शिक्षक अमर देव को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यालय और कुनिहार का नाम रोशन करते हैं । विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और समस्त अध्यापक वर्ग ने उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी ।