06/12/2024 10:57 am

जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का कन्या विद्यालय कुनिहार में हुआ शुभारम्भ

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
जिला सोलन स्कूली क्रीड़ा संघ के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में हुआ। शुभारम्भ अवसर पर कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। दीपप्रज्वलन के साथ मुख्यातिथि ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विद्यालय छात्राओं द्वारा वन्देमातरम व स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा व एस एम सी अध्यक्ष कृष्णचन्द ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य व आयोजन समिति सचिव दीपिका शर्मा ने मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद।एडीपीओ सोलन महेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृतिक व एथलेटिक्स खेलें होगी। इस प्रतियोगिता में पूरे जिलाभर से निजी व सरकारी विद्यालयों के 35 स्कूलों के लगभग 315 खिलाड़ी बच्चे भाग ले रहें है। मुख्यातिथि राकेश ठाकुर ने अपने सम्बोन्धन मे बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद व विद्यालय की अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वाहन किया तथा समाज मे फैल रहे जानलेवा नशों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से 3100 रुपये दिए। इस मौके पर उप प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार हरिदास ,डीपीई विजय प्रकाश ,पीटीआई नंदलाल,शीशराम,विनोद पाठक,सुशील कुमार,सत्या कंवर,परवीन शर्मा,पवन,सुधीर गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply