11/12/2024 8:48 am

कुनिहार पुलिस ने एक व्यक्ति से की साढ़े 3 किलो भुकी बरामद,मामला दर्ज

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
प्राप्त जानकारी अनुसार कुनिहार पुलिस जब गस्त पर थी तो सनोग गाँव के पास सड़क कुनिहार से धर्मपुर पर दाहिने किनारे एक ट्रक न0 HP14D-3373 LP ख़डा था, जिसकी ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव सिंह पुत्र विक्रम सिंह गाँव व डा0 हरिपुर बतलाया ।शक के आधार पर उपरोक्त ट्रक को पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो चेक करने पर ट्रक के अंदर एक कैरी बैग में रखे प्लास्टिक लिफाफे के अंदर कुल 3 किलो 547 ग्राम चूरा पोस्त (भूक्की) पाया गया | जिस पर थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर आरोपी उपरोक्त को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।अभियोग का अन्वेषण जारी है। मामले की पुष्टि डी एस पी सोलन भीष्म ठाकुर ने की है।

Leave a Reply