अर्की आजतक
दाड़लाघाट
दाड़लाघाट के उभरते गायक कलाकार मास्टर किशोर व गायिका दीक्षा वर्मा का पहला वीडियो वैद जी रिलीज हो चुका है। यह वीडियो श्रोताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस मधुर गीत के रिलीज होते ही मास्टर किशोर को बधाइयां ही बधाइयां मिल रही है। मास्टर किशोर ने इस वीडियो से पूर्व भी कई बेहतरीन पहाड़ी गीत आडियो के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर श्रोताओं को समर्पित किए हैं,उन गीतों को भी श्रोताओं का खूब प्यार मिला है। फिलहाल प्रस्तुत गीत का संगीत अभय शर्मा ने दिया है तथा रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग विख्यात अग्रवाल ने की है। इस गीत का वीडियो विरक के निर्देशन में तैयार किया गया है,फीचर कलाकार के रूप में शिवानी ठाकुर ने काम किया है। मास्टर किशोर बताते हैं कि संगीत की दुनिया में यह उनका पहला वीडियो है। मास्टर किशोर अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पिता भगत सिंह भाटिया और माता रुक्मणी भाटिया को देते हैं। इसी प्रकार दीक्षा वर्मा भी अपनी कामयाबी का श्रेय पिता रूप लाल वर्मा और माता मीना वर्मा को देती है। मास्टर किशोर और दीक्षा वर्मा को पूरी उम्मीद है कि लोग उन्हें इस मधुर गीत को सुनकर अपना प्यार और आशीर्वाद उन्हें देंगे।