अर्की आज तक
कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
राजकीय क्लासीकल एवं वर्नाकुलर अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष दुर्गानंद शर्मा के नेतृत्व में गत 3 अक्तूबर 2023 को माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद से मिला, जिसमें 100 से कम संख्या वाले माध्यमिक विद्यालयों में कला व शारीरिक शिक्षकों के युक्तिकरण के लिए फैसले को रद्द करने, पाँच प्रतिशत स्थानांतरण नीति को पूर्ववत रखने व वेतन विसंगति को दूर करने पर विस्तार से चर्चा की गई।माननीय शिक्षा मंत्री ने तीनों मांगों को जायज मानते हुए शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक को तुरन्त निराकरण व समाधान हेतु आदेश दिए । मौके पर उपस्थित प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि 23 सितम्बर की अधिसूचना के अंतर्गत सिर्फ विद्यालयों से ऐसी सूचना मांगी गई है,कि कितने विदयालयों में कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षक तैनात हैं और कहाँ कहाँ पद खाली है।अभी युक्तिकरण के कोई आदेश नही हैं और इस बारे माननीय मुख्यमंत्री जी भी इस बारे सार्वजनिक रूप से अपना वक्तव्य दे चुके है।हम अभी देख रहे हैं कि कितने विद्यालयों में शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युक्तिकरण के ऐसे कोई आदेश पारित नहीं हुए हैं । इसके अतिरिक्त निदेशक महोदय ने आश्वस्त किया कि 5% अंतरजिला स्थानांतरण नीति को यथावत रखा जाएगा इस बारे सरकार से मन्त्रणा चल रही है सम्भवतः सरकार इस विषय में भी जन हितैषी निर्णय ही लेगी व वेतन विसंगति के बारे में निदेशक महोदय ने कहा कि ये मामला पहले से उनके ध्यान संघ द्वारा लाया गया है इस मसले को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे और शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा । इस मौके पर प्रदेश महासचिव देव दत्त शर्मा,जिला शिमला प्रधान प्रदीप कांत,राज्य कार्यकारिणी सदस्य सोलन से योगेश्वर नेगी, बलदेव सिंह व सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।