अर्की आज तक (ब्यूरो):-
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) 5 व 6 अक्तूबर को सोलन जिला के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 5 अक्तूबर को शाम 7 बजे सोलन में 19वें हिमाचल उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य संसदीय सचिव 6 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे अर्की स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह तदोपरांत लोक निर्माण विभाग के अर्की विश्राम गृह में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक जन समस्याएं सुनेंगे।