18/10/2024 8:51 am

99 हजार रुपये की ठगी करने वाला बीकानेर से दबोचा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

सोलन जिला के बागा में एक व्यक्ति ने 25 हजार रूपए लेने के चक्कर में 99 हजार रूपए लूटा दिए। बागा के रहने वाले भागचंद को मोबाइल पर सुरजीत नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि वह उनके खाते में 25 हजार रूपए डाल रहा है। इसके थोडी देर के बाद उसके मोबाईल पर 25 हजार रूपए क्रेडिट होने का मैसेज भी आ जाता है। वास्ताव में यह एक फेक मैसेज था और पैसा उसके खाते में क्रेडिट ही नहीं हुआ था। शिकायतकर्ता भाग चन्द बैरवा ने सुरजीत नामक व्यक्ति को 25 हजार रूपए यह सोच कर लोटा दिए कि उपरोक्त राशि वास्तव में ही इसके खाते में आई है। परन्तु खाते से पैसे कटने के उपरान्त इसे एहसास हुआ कि यह ठगी का शिकार हो गया है। उपरोक्त राशि सुरजीत से वापिस लेने के लालच में शिकायतकर्ता ने कुल 99 हजार रूपए इसके खाते में डाल दिए। जिस पर थाना बागा में 16 अप्रैल को ठगी का मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी रामेश्वर लाल पुत्र दाना राम निवासी बीकानेर राजस्थान उम्र 24 वर्ष को गिरपतार किया है। बागा पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर ज़िला से इस व्यक्ति को पकडा है।उपरोक्त आरोपी को बुधवार को अर्की अदालत में पेश किया। अदालत से आरोपित व्यक्ति को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

Leave a Reply