05/10/2024 9:19 am

महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में युवा मामले और खेल मंत्रालय के आदेशानुसार महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया। मीडिया प्रभारी रचना तनवर ने बताया कि एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा की अगुआई में यह कार्यक्रम आयोजित किया। अमृत कलशों में मिट्टी व चावल भर कर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने अमृत कलश यात्रा का प्रतिनिधित्व किया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। कॉलेज प्रांगण में छात्र छात्राओं को प्राचार्या द्वारा पंच प्राण शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर डॉ मार्गरेट सेबेस्टियन,डॉ भावना आजाद,संदीप कुमार,अक्षय शुक्ला,रचना तनवर और आईडी शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply