18/09/2024 11:38 pm

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक पेंशनर भवन कुनिहार में हुई आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित की गई। इस बैठक में बृजलाल ठाकुर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रस्ताव पास कर प्रबंधन व प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर और 50 हजार की पहली किश्त तुरंत प्रभाव से जारी की जाए क्योंकि प्रदेश के अन्य सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पहली किश्त मिल चुकी है लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश होने के बावजूद भी परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारियों को प्रबंधन ने अदायगी नही की है। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि प्रबंधन व प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वित्तीय लाभ तुरंत प्रभाव से जारी करें। अन्यथा आगामी राज्य स्तरीय बैठक में संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिसका पृर्ण दायित्व प्रदेश सरकार व प्रबंधन का होगा। इसके अलावा पेंशनरो की अन्य कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बृजलाल ठाकुर,बलबीर सिंह चौधरी,रघुनाथ शर्मा,बृजलाल गर्ग,रोशन लाल वर्मा,चैतराम, हरिदास,प्रेम कुमार,शंकर लाल,संतराम,प्रेमदास,जीतराम,अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह ,हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply