11/12/2024 9:50 am

दो दिन होगा दाड़लाघाट दशहरा उत्सव

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

दो दिवसीय दशहरे उत्सव दाड़लाघाट की शुरुआत 23 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगी। वही 24 अक्टूबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली पहाड़ी व स्थानीय कलाकार लोगो का मनोरंजन करेंगे। यह निर्णय दशहरा उत्सव समिति व ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के सयुंक्त तत्वावधान में मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता की अगुवाई में आयोजित बैठक के दौरान लिया। बैठक में दो दिवसीय दशहरा उत्सव 2023 के बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया कि इस वर्ष ओपन खेलकूद के स्थान पर अंडर-19 स्कूली छात्रों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इन खेलों में कबड्डी,वाॅलीबाल,सांस्कृतिक कार्यक्रम में गत वर्षों की भांति स्कूली छात्र छात्राओं की लोकनृत्य,समूह गान,एकल गीत व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आकर्षण का मुख्य बिंदु रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के जो बच्चे गत वर्ष मार्च 2023 की दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहें हैं मेला कमेटी उन्हें भी सम्मानित करेगी। इसके इलावा पंचायत में जिन लोगों ने उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किए हैं उन लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि जब हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तब मेला अधिक सुंदर व आकर्षक बनेगा। उन्होंने मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कमेटियों का गठन भी किया। मेले में होने वाली खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिए पारितोषिक राशि का निर्णय भी कमेटी द्वारा पारित करवाए। मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता व पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि 24 अक्टूबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में रॉक स्टार ऑफ नाटी दलीप सिरमौरी,वॉयस ऑफ हिमाचल सीमा शुक्ला,पहाड़ी जोड़ी मास्टर किशोर,दीक्षा वर्मा व हिंदी पहाड़ी सुपर स्टार गायिका लता शर्मा अपनी आवाज के जादू से लोगों का मनोरंजन करेंगे। बैठक में पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,मेला कमेटी उपप्रधान हेमराज गौतम,वरिष्ठ उपप्रधान मोहन सिंह ठाकुर,सचिव दीपक गजपति,कोषाध्यक्ष श्याम चौधरी,सलाहकार केशव वशिष्ठ,कमल कौंडल,बंटू शुक्ला,नरेंद्र सिंह चौधरी,ललित गौतम,हीरा लाल ठाकुर,नरेश शर्मा,सुरेंद्र ठाकुर,पुष्पेन्द्र शर्मा,मस्त राम,जय सिंह ठाकुर,नीम चंद,राजू,रमेश चंदेल,पंचायत चौकीदार पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply