09/12/2024 7:53 pm

कुनिहार में धूमधाम से मनाई गई महाऋषि बाल्मीकि जयंती ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
बाल्मीकि समुदाय द्वारा कुनिहार बाज़ार में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान समुदाय द्वारा रामायण रचयिता वाल्मीकि व लव कुश की सुंदर झांकी निकाली। झांकी में शिव पार्वती बने किरदारों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन जीत लिया।इस दौरान वाल्मीकि समुदाय की महिलाओं व पुरुषों ने नाच गा कर पूरे हर्षोउल्लास के साथ वाल्मीकि जयंती को मनाया।
वाल्मीकि समिति सदस्य सौरव ने बताया कि महाऋषि बाल्मीकि जयंती पर नये बस अड्डे कुनिहार पर लोगो के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के लिए किया गया ,जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
समुदाय के लोगों व क्षेत्रवासियों द्वारा भगवान बाल्मीकि के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किये व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झांकी नए बस स्टैंड से आरम्भ हो कर सिविल हॉस्पिटल, पुराना बस स्टैंड व पूरे बाजार से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। इस अवसर पर महाऋषि बाल्मीकि कमेटी हाटकोट- कुनिहार के प्रधान राजवीर,राजकुमार, अर्जुन,विजेन्द्र, संजीव,धीरज,सौरव,विश्वास,विनय,दलीप,रोहन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Advertisement