21/12/2024 5:05 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान कृष्ण देव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम अधिकारी अमर देव शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत एनएसएस कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी अमर देव शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता व इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। मुख्यातिथि व अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। उप प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर हाल ही में स्थानांतरित हुए प्रधानाचार्य रति राम बसंल,सेवानिवृत प्रधानाचार्य रविन्द्र गौतम,एसएमसी प्रधान सुमन गौतम,एसएमसी के अन्य सदस्य,पाठशाला का सारा स्टाफ व सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply