अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवकों ने गोद लिए गांव में बने मंदिर परिसर,डाकघर तथा गांव में बने सभी रास्तों की सफाई की। रास्तों में राहगीरों को बाधक बनी झाड़ियों को काटा गया,नालियों की सफाई की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी कामेश्वर ने बताया कि स्वयं सेवी पूरी समर्पण भावना से कार्य कर रहें हैं।