अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। मंच संचालक प्रवक्ता अनीता कौंडल ने सड़क में हो रही दुर्घटनाओं के बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना और जानवी ने प्रथम तथा खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सन्तोष बट्टू और विजय कुमार निर्णायक मंडल रहे। कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने अपने उद्बोधन में सड़क में चलने के नियमों तथा लाल,पीली,हरी बतियों के बारे में जानकारी दी।