19/01/2025 9:32 am

सत श्री बाड़ूबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग (मांगल) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

सत श्री बाड़ूबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग (मांगल) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी गणपत राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह रहे।समारोह ‌में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक,समूहगान,कविताएं,योगा,नृत्य,एकल गान,एकल नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम में साल भर में विभिन्न गतिविधियों में प्रथम,द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विवेक,आयुष को खंड व जिला स्तरीय की उपलब्धियों के लिए गोल्ड,सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि आरती को राज्य स्तरीय की उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर नवाजा। प्रधानाचार्या इंदिरा शर्मा ने समारोह में मुख्यातिथि,विशेष अतिथियों व जनता का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार जताया। उन्होंने बच्चों की वर्ष भर की गतिविधियों को भी अवगत करवाया। इस मौके पर कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु नुरातु राम ने 51 हजार,गणपत राम ने 21 हजार,हेमराज ठाकुर ने 11 हजार व अमरेंद्र सिंह ने 13 हजार की राशि भेंट की। इस मौके पर पंचायत मांगल प्रधान उर्मिला,उपप्रधान सीता राम,वन विभाग से सेवानिवृत्त नरातु राम,हेमराज शर्मा,शिक्षा समिति के संयोजक चुनी लाल चौहान,
चेयरमैन धनी राम,शेर सिंह,जिया लाल,सुरेश,अमरजीत,प्रेम लाल,रतन सेन,पंचायत सदस्य,महिला मंडल कंधर,समत्याडी,भलग,सहनाली,एसएमसी सदस्य,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक गण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply