अर्की आज तक,(ब्यूरो): बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर का राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में चयन हुआ है । जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की गुंजन ठाकुर ने राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया जिससे गुंजन ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद स्पर्धा के लिए हुआ जो की महाराष्ट्र में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया की गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय सतरीय खेल कूद सर्प्धा के लिए प्रशिक्षण शिविर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक भाग लेगी जिसमे विभिन्न प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक इनको प्रशिक्षण देंगे । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर ने इस उपलब्धि के लिए उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी , खेल प्रभारी जिला सोलन, गुंजन ठाकुर व उनके अभिभावक रविंदर सिंह एवं मीना कुमारी , शारीरिक शिक्षक अरुणा शर्मा और अमर देव को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की गुंजन ठाकुर लगातार 5 वर्षो से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हो चुकी हैं और वह एक बहुत ही उम्दा ख़िलाड़ी है । उन्होंने बताया की इस वर्ष गुंजन हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करके मराष्ट्र में शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में अपना दम दिखाएगीI इस उप्लब्धि से विद्यालय और क़स्बा कुनिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है । छात्रा गुंजन ठाकुर को प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , और समस्त अध्यापक वर्ग ने उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाये दी ।