26/12/2024 11:52 pm

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट ने लगाया तंबाकू मुक्त स्वास्थ्य विद्यालय के अंतर्गत रौडी विद्यालय में एक दिवसीय मौखिक जांच शिविर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

तंबाकू मुक्त स्वास्थ्य विद्यालय कार्यक्रम के तहत अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट ने राजकीय उच्च विद्यालय रौडी में एक दिवसीय मौखिक जांच शिविर लगाया।सलाम मुंबई फाउंडेशन के तकनीकी मार्गदर्शन में मौखिक जांच शिविर में डॉ कुलभूषण शर्मा ने 35 से अधिक विद्यार्थियों का ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग की जांच की। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की स्वास्थ्य जीवन की शुरुवात सुबह सही ढंग से और स्वच्छ मुख से की जाती है,जिससे बच्चों के अंदर स्वास्थ्य जीवनशैली का विकास हो सकें। मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने कहा की अंबुजा फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है जिससे की विद्यार्थियों के तंबाकु मुक्त जीवन की शुरुवात अध्ययनकाल से ही कर सकते है। कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने कहा की तम्बाकू मुक्त विद्यालय कार्यक्रम में 49 विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है जिससे बच्चों के अंदर स्वस्थ्य जीवन शैली और आदत का विकास हो सके। शिविर में सुनीता शर्मा,रजनी देवी,बिमला देवी,नीलम ठाकुर,अनीता,विजय लक्ष्मी,मदन लाल,पीताम्बर दत शर्मा,पूर्ण चंद,मदन मोहन वर्मा और खेम चंद ठाकुर मौजूद रहे।

Leave a Reply