28/12/2024 3:05 pm

बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सदनों की 29 वीं शपथ समारोह का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सदनों की 29 वीं शपथ समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बतौर मुख्यातिथि व मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, विद्यालय सह सचिव किरण लेखा ने विशिष्ट अथिथि के रूप में शिरकत की। मंच का संचालन करते हुए सभी सदनों के प्रभारी शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व उसके उपरान्त चारो सदनों भाभा सदन , साहा सदन, रमन सदन व् बोस सदन के बच्चों ने अपनी -2 टुकड़ियों में मार्च पास्ट में भाग लिया I मनोनीत सभी सदनों के कप्तान और उपकप्तान ने विद्यालय प्रांगण में शपथ ग्रहण की । विद्यालय शारीरक शिक्षिका ने भी मुख्यातिथि व वशिष्ट अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया और सभी सदन प्रभारियों और बच्चों को इस शपथ समारोह पर बधाई दी I उसके उपरान्त विद्यालय पुर्शोतम लाल ने चारो सदनों के विद्यार्थियों को कर्तव्य एवं अनुशाशन परायणता की शपथ दिलाई | विद्यालय अध्यक्ष व पीटीए अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों और अध्यापकों को 29 वीं शपथ समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी I सदन के बच्चो ने विद्यालय गान व् पिटी एवं योग क्रियाओ का प्रदर्शन किया I स्कूल कप्तान में आकर्ष और अनन्या ठाकुर चुनी गयी , खेल कप्तान में पलक पाल और शिवम् भरद्वाज चुना गया , संगीत कप्तान में हिमांशी और पुष्कर को चुना गया, अनुसाशन कप्तान में जसविंदर और दीपक चुना गया , एन एस एस कप्तान में प्रिया और पारस चुना गया , एन सी सी कप्तान में भव्या और चैतन्या चुना गया , लायन एको क्लब कप्तान में सिमरन और दिवान्शु दत्त चुना गया और स्काउट्स & गाइड्स कप्तान में आकृति और नमन शर्मा चुना गया | साहा सदन कप्तान वैशाली सोनी एंड प्रिंस , बोस सदन कप्तान निहारिका शर्मा एंड अंशुमन , रमन सदन कप्तान जहान्वी एंड नमन शर्मा , भाभा सदन कप्तान भव्य शर्मा एंड अमन वर्मा चुने गए I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और सह सचिव किरण लेखा ने अपने संबोधन में इस विद्यालय के उपलब्धियों के लिए विद्यालय अध्यक्ष की प्रसंशा की उन्होंने बच्चों को खेल कूद के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी परचम लहराने के लिए प्रेरित किया। इस समरोह में विद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Leave a Reply