27/07/2024 8:40 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कुनिहार क्षेत्र में कुश्तियों का जोर।कुनिहार पंचायत के श्यांवा गावं में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार जनपद में कुश्तियों का दौर अपने चरम पर है।आज कुनिहार पंचायत के अंतर्गत श्यावां गावं में कुश्ती का आयोजन ग्रामीणों द्वारा करवाया गया,जिसमे प्रदेश सहित पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़, राजस्थान सहित कई राज्यो के पहलवानों ने कुश्ती के दावपेंचों से कुश्ती प्रेमियों का मनोरंजन किया।
मेला कमेटी प्रधान चेत राम ने बातचीत में बताया,कि लखदाता का यह मेला हमारे बुजुर्गों के समय से चलता आ रहा है व पिछले 40 वर्षों से मेले का दायित्व में निभा रहा हूँ।आज मेले का शुभारंभ लखदाता मंदिर में पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात अखाड़ा पूजन किया गया।इस दौरान समाजसेवी राजेन्द्र ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे व पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।मेले में लोगो ने कुश्ती का आनन्द तो लिया ही साथ ही जलेबी,छोले, टिकी व अन्य मिठाइयों का आनन्द भी लिया। लोगो ने मेले में घरेलू उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी भी जम कर की।

Leave a Reply

Advertisement