हिमाचल आजतक
कुनिहार
जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में शुरू हुए। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने सोलन क्रीड़ा संघ का ध्वजारोहण के साथ जिला के 16 विद्यालयों व 11 ब्लॉक के निजी और सरकारी विद्यालयों के 594 छात्र खिलाड़ियों की परेड की सलामी ली। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम् से किया। विद्यालय की छात्राओं ने इस मौके पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिला क्रीड़ा संघ सोलन ने मुख्यातिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया। एडीपीओ क्रीड़ा संघ सोलन महेंद्र कुमार और स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तन्मय कंवर ने विधिवत खेलो का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अहम पहलू है। खेलों से शरीर तंदरुस्त रहता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हुए खेल जगत में नाम कर देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक, पंचायत प्रधान जगदीश अत्रि,उप प्रधान रोहित जोशी,पंचायत प्रतिनिधियों सहित विद्यालय का अध्यापक वर्ग एवं एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ सोलन सहित डीपी व पीटीआई मौजूद रहे।