हिमाचल आजतक
दाड़लाघाट
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल दाड़लामोड़ में राइजो तेकी गोजु रियू की ओर से कराटे ग्रेडिंग परीक्षण आयोजित किया गया। इस परीक्षण में महाकाल कराटे डोजो के 19 विद्यार्थी,ओम पब्लिक स्कूल मलोखर के 16,अल्ट्राटेक स्कूल के 3 व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न कराटे ग्रेड्स के लिए परीक्षण दिया। परीक्षण में विद्यार्थियों की तकनीक,फिटनेस और मानसिक तैयारी का मूल्यांकन किया गया। परीक्षण के बाद,विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड्स दिए गए। इस अवसर पर गुरुकुल स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा,एमडी अमर शर्मा,ओम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना ठाकुर,महाकाल कराटे डोजो के कोच अरुण भारद्वाज ने कहा कराटे न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए उपयोगी है,बल्कि यह मानसिक अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है। हमें विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व है। राइजो तेकी गोजु रियू के कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार व लक्की ने विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।