26/10/2024 2:47 am

गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार में विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस का आयोजन

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक
कुनिहार
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, सुंदरनगर के सौजन्य से कुनिहार स्थित गणपति शैक्षिक सोसाइटी में ‘विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस ’का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के लाभार्थी, उनके अभिभावक,कर्मचारियों तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों सहित 111 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में उल्लास पूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में सी0आर0सी0 के पुनर्वास अधिकारी, डॉ0 प्रियदर्शी मिश्र ने इस दिवस की महत्ता एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में बोलते हुए सी0आर0सी0 के पार -दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के भौतिक चिकित्सक सोनू ठाकुर ने इस दिवस के बारे में उपस्थिति प्रतिभागियों को सविस्तार बताया। गणपति शैक्षिक सोसाइटी के निदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिला कल्याण अधिकारी,सोलन जी एस नेगी ने अपने उद्बोधन में सी आर सी सुन्दरनगर एवं गणपति शैक्षिक सोसाइटी, कुनिहार के प्रयासों की सराहना की एवं विशेष बच्चों के अभिभावकों के धैर्य एवं सहयोग की भी सराहना की। समारोह में समाजसेवी वीरेंद्र मेहता एवं उनकी धर्मपत्नी (दोनों बौनापन दिव्यांगता से ग्रसित हैं), विशेष ओलिंपिक्स में भारतीय बास्केट बॉल टीम के कोच राजेंदर पाल एवं जून 2023, बर्लिन में संपन्न विशेष ओलिंपिक्स खेलों में बास्केट बॉल टीम के कप्तान अविनाश कौण्डल सहित अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाये गए दीपावली सम्बंधित सामग्रियों के प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया एवं समस्त अतिथियों को इन बच्चों द्वारा बनाये डिज़ाइनर मोमबत्ती उपहार सहित भेंट किये गए। मुस्कान,करण सहित अन्य विशेष बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर 5 बच्चों ने अपनी सफलता की कहानी उपस्थित लोगों के साथ साझा की।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट (WFOT) ऑक्यूपेशनल थेरेपी पेशे की अंतरराष्ट्रीय आवाज़ है, जिसमें वैश्विक स्तर पर 111 राष्ट्रीय ऑक्यूपेशनल थेरेपी पेशेवर संगठन शामिल हैं। विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस पेशे के विकास कार्यों की दृश्यता को बढ़ाने और स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर WFOT की गतिविधियों को बढ़ावा देने का अवसर है। व्यावसायिक चिकित्सा दिवस पहली बार 27 अक्टूबर 2010 को शुरू किया गया था। इस वर्ष का विषय ” सभी के लिए व्यावसायिक चिकित्सा ” है।

Leave a Reply