27/12/2024 6:41 am

युवा आजाद क्लब छियाछी का  प्रतिनिथि मंडल क्लब सड़क समस्या को लेकर मिला अर्की में सीपीएस संजय अवस्थी से

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

अर्की

युवा आजाद क्लब छियाछी का एक प्रतिनिथि मंडल क्लब के अध्यक्ष सतीश विक्की की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में सीपीएस संजय अवस्थी से रोड़ की समस्या को लेकर मिला। जिसमे उन्होंने नालागढ़- शिमला वाया मटुली छियाछी की दयनीय दशा बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का एरिया जो नालागढ़ शिमला रोड़ में पड़ता है जिसमें ग्राम पंचायत मटुली छियाछी दिग्गल आदि पंचायतें आती हैं उनके रोड़ की लगभग 20 वर्षों से कोई भी सुनवाई नही हुई है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा लोक निर्माण विभाग को लिखित व मौखिक रूप से कई बार अवगत करवाया गया। परन्तु विभाग ने इसकी कोई सुध नही ली जबकि यह रोड सीधा राजधानी शिमला तक जाता है। उन्होंने सीपीएस संजय अवस्थी से आग्रह किया कि इस रोड को जल्दी से जल्दी सुधार किया लाये ताकि लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े क्योंकि इस रोड में बहुत बड़े बड़े गड्ढे पड़े हैं जिससे वाहन चलाने में भी कठिनाई आ रही है। इस मौके पर क्लब उपप्रधान किशोर, सचिव लाल चंद लक्की, इंदरजीत, राजेश, अमन, नरेश रिंकू, चन्द्रशाही, अमित, जसविंद् तन्नू, राजेश विक्की, गुरदेव हैप्पी,आकाशदीप, राजेंद्र, कैलाश, आकाश, सुशील, दीपक, भागसिंह, ध्रुव, सिकन्दर, सचिन, सतीश हैप्पी, भागचंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply