21/11/2024 7:16 pm

जन कल्याण समीति मांजू पलोग व राहू की बैठक में हुई गम्भीर मुद्दों पर चर्चा

[adsforwp id="60"]

अर्की

जन कल्याण समीति मांजू पलोग व राहू का गठन वर्ष 2015 में किया गया था ! अर्की विश्राम गृह में पत्रकारों से बात करते हुए समीति के महासचिव कृष्ण चंद शर्मा ने कहा कि इस समीति में उक्त तीनों गांवों के सेवानिवृत्त लोागों को सदस्य बनाया गया ! उन्होने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समीति द्धारा करवाये गए जनकल्याण कार्याें पर प्रकाश डाला ! शर्मा ने बताया कि अर्की के सीवरेज निकासी से कई बार लीकेज हो जाने के कारण इन तीनों गांवों को आने वाला पीने का पानी दूषित हो जाता था जिससे पीलिया फैलने का खतरा हो गया था ! इस पर संज्ञान लेते हुए समीति के पदाधिकारी जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिले जिस पर विभाग द्धारा खडड के समीप एक चैक डैम का निर्माण किया गया जिससे इस समस्या का हल हो गया !उन्होने बताया कि लगभग छः वर्ष पूर्व अर्की की प्रसिद्ध शिव गुफा मुटरू महादेव के समीप फेंके जा रहे मलबे को लेकर समीति के सदस्य प्रशासन से मिले तथा जिलाधीश सोलन से नौ लाख रू की राशि डैम बनवाने हेतू स्वीकृत करवाई जिसका कार्य आरंभ हो चुका है ! शर्मा ने बताया कि इन गर्मियों के दौरान राहू में बने कच्चे तालाब में पानी की कमी के कारण काफी संख्या में मछलियां मर रहीं थीं जिस पर समीति ने अपने व्यय पर पानी के टैंकर मंगवा कर तालाब में पानी डलवाया ताकि मछलियों को जीवन मिल सके ! साथ ही में चमयावल पंचायत के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर ने भी इस पुनीत कार्य में व्यक्तिगत तौर पर मदद की जिसके लिए समीति उनका आभार व्यक्त करती है ! शर्मा ने कहा कि आज अर्की अस्पताल में अधिकतर विशेषझ चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं तथा इन सभी का मरीजों से अच्छा व्यवहार है जिसके लिए समीति इन सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करती है ! उन्होने कहा कि समीति द्धारा अस्पताल के पूरे स्टाफ के लिए 13 नवंबर को एक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है ! मुख्य संसदीय सचिव व अर्की क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी इस समारोह के मुख्यातिथि होगे ! इस अवसर पर समीति के सदस्य रतिराम वर्मा तथा कर्म सिंह उपस्थित रहे !

Leave a Reply