27/12/2024 5:34 am

वोकेशनल अध्यापकों की मांगों का भीम सिंह ठाकुर ने किया समर्थन

[adsforwp id="60"]

अर्की

पिछले 10 दिनों से हिमाचल प्रदेश वोकेशनल अध्यापकों का चौड़ा मैदान शिमला में धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमें प्रदेश के हजारों अध्यापकों ने भाग ले रखा है !नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष व एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने उनकी मांगों का समर्थन किया है! उन्होंने कहा कि प्रदेश की विभिन्न पाठशालाओं में यह अध्यापक स्किल सब्जेक्ट पढ़ा रहे हैं, व जिन कंपनियों के तहत यह लोग उपरोक्त कार्य कर रहे हैं वह लगातार इनका शोषण कर रही है, व कंपनियों की तरफ से लगातार इन कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है! कर्मचारियों से इपीएफ तो कटता है लेकिन नियोक्ता का और शेयर भी उन्हीं से काटा जाता है! विभिन्न पाठशालाओं में भी इन वोकेशनल ट्रेनिंग से भरपूर काम लिया जाता है लेकिन इसके मुताबिक उन्हें ना तो वेतन मिल रहा है और ना ही सम्मान! आज इन कर्मचारियों को एक तो कम वेतन पर घर से दूर काम करना पड़ता है व दूसरी तरफ वे सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है! ठाकुर ने प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व शिक्षा मंत्री से अनुरोध व गुजारिश की है कि उनके व उनके परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों को स्थाई पॉलिसी बनाकर शिक्षा विभाग के साथ मर्ज किया जाए! उन्होंने प्रदेश के सभी वोकेशनल टीचर्स व जिला सोलन व अर्की क्षेत्र के सभी शिक्षकों को हर संभव सहयोग करने की बात कही है!

Leave a Reply