अर्की
सोमवार को नगर पंचायत अर्की की विशेष बैठक अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में नगर पंचायत के कार्यों को लेकर चर्चा की गई ! अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसम्बर को वार्ड 3 मे करीब 60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पार्किंग का विधायक संजय अवस्थी उद्घाटन करेंगे! जिसको लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया! उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वह सभी पार्षदों के साथ विधायक संजय अवस्थी से नगर पंचायत के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से कार्यक्रम मे हिस्सा लेने का आग्रह किया
इस मौके पर पार्षद निर्मला देवी रुचिका गुप्ता,हेमेंदर गुप्ता, धर्मपाल शर्मा, भारती वर्मा, मनोनीत पार्षद कुलदीप सूद, विनय विशिष्ट सहित नप कर्मचारी मौजूद रहे!