27/07/2024 12:07 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पुलिस भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल अर्की उपमण्डल पांच युवक गिरफ्तर।

[adsforwp id="60"]

अर्की ब्यूरो रिपोर्ट:-

सोलन जिला में हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 2 अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत में परीक्षा में कोई धांधली होने की संभावना जताई जा रही थी और इस संबंध में पुलिस को एक शिकायत पत्र भी प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करने के बाद इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अहम बात यह है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उपमण्डल अर्की  के रहने वाले हैं।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि अर्की पुलिस में एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। शिकायत में बताया गया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें 2 अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर बातचीत कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने संभावना जताई कि उनके बीच हो रही बातचीत से साफ पता चल रहा है कि परीक्षा में कोई धांधली हो रही है। ऐसे में शिकायतकर्ता ने संदेह जताया कि परीक्षा में कोई धांधली हो सकती है इस शिकायत पर  पुलिस थाना अर्की में माामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान पुलिस ने इस पूरे मामले में लगभग 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी अर्की क्षेत्र के रहने वाले हैं। अभी तक की जांच में धांधली को लेकर कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरती गई है। वीडियोग्राफी की गई है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मामलों में गुमराह न हो भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ सही तरीके से हुई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply