अर्की ब्यूरो:-
दाड़ला से मिल रही ओवरलोड ट्रकों की शिकायतों पर आरटीओ सोलन नरेंद्र चौहान ने आकस्मिक निरीक्षण कर ओवरलोडिंग के लगभग 30 चालान किये ।इस बारे में आरटीओ सोलन नरेंद्र चौहान ने बताया कि दाड़ला से उनके कार्यालय में ओवरलोड़ वाहनों की शिकायतें मिल रही थी।जिस पर वह अपनी टीम के साथ पिछले दो दिनों से दाड़ला में वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे।उन्होंने कहा कि अर्की में तीन सीमेंट कम्पनियां है। जिसको देखते हुए दाड़ला आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 100 वाहनों की जांच की एवम 30 वाहनों का चालान किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य चालान करना नही है वह चालको को जागरूक करना चाहते है कि अपने जीवन की सुरक्षा करे। इसके लिए विभाग की ओर से जागरूकता शिविर भी लगाए जाते है। साथ ही चालको को वाहन से सम्बंधित सभी कागजात अपने साथ रखने एवं अपडेट रखने के बारे में समझया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जांच अभियान वह समय समय पर करते रहेंगे।
